
गोंडा जिले में सरयू की प्रचंड हुई वेग के मुहाने पर एक फिर से ढेमवा रोड आ गई है। लगभग पांच सौ मीटर की दूरी में रोड पर कटान चल रही है।
गोंडा जिले में सरयू की प्रचंड हुई वेग के मुहाने पर एक फिर से ढेमवा रोड आ गई है। लगभग पांच सौ मीटर की दूरी में रोड पर कटान चल रही है। विगत दिनों आई बाढ़ के हट जाने बाद रोड के जो बच जाने की उम्मीद जगी थी। अब इस पर फिर संकट मंडराने लगा है। कटान वाले स्थान पर धारा सड़क तक पहुंच गई है। यद्यपि मौके पर रोड को बचाने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
बालू भरी बोरी और बोल्डर डालकर कटान से बचाने का उपाय इस बार कारगर होता नहीं दिख रहा है। इसके आलावा दत्तनगर गांव मे ढेमवा रोड पर स्थित दो डिप वाले पुल पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है। रोड पर पानी के आ जाने से अगले कुछ घंटों मे इस रोड पर वाहनों का आवागमन ठप हो जाएगा।
बाढ़ से घिरे दत्तनगर गांव के सभी मजरे:
बीते 24 घंटे मे जलस्तर मे हुई तीव्र गति से वृद्धि से दत्तनगर गांव के दो दर्जन मजरे बाढ़ से घिर गए है। ढेमवा रोड से गांव के विभिन्न मजरों को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क मार्ग पर जलभराव हो गया है। इसके अलावा तुलसीपुर, जैतपुर, दुल्लापूर, माझाराठ, महेशपुर, कटराभोगचन्द, चौखङिया, इन्दरपुर गांव भी बाढ प्रभावित हो गई है।