रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़ पर राहुल गांधी ने बोला हमला, सीएम योगी के ऑफिस से आया ऐसा जवाब

परीक्षा देने जाने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़ पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। जिसके लिए 37 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। ख़बरों के अनुसार, एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखने को मिली, ट्रेन से लटकर यात्रा करते छात्रों का वीडियो वायरल होने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “UP PET फॉर्म – 37 लाख और खाली पद – गिनती के, इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है। ये साफ़ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।” राहुल गांधी के अलावा कई अन्य लोगों ने भी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही कुछ तस्वीर और वीडियो भी शेयर किये जा रहे हैं। कुछ फेक तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं
सीएम योगी के ऑफिस की तरफ से जवाब
फेक तस्वीरों और वीडियो के जरिए सरकार पर हमला बोलने पर सीएम योगी के ऑफिस की तरफ से लिखा गया कि समाज में अफवाह फैलाना, लोगों को गुमराह करना, अस्थिरता उत्पन्न करना कांग्रेस का राजनीतिक संस्कार है। इनके स्टार ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’ ने दूसरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन की भीड़ को उत्तर प्रदेश की भीड़ बताकर अपने संस्कार का पालन ही किया है। वैसे मायावी मारीच तो छल ही करेगा।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुनीत कुमार सिंह ने लिखा कि PET के 37 लाख परीक्षार्थी हैं. सबका सेंटर 200 से 250 KM दूर भेजा गया है। अगर सेंटर मैनेजमेंट नही आता है तो कम से कम ट्रेन और बसों की व्यवस्था कर देते बाबा जी! इसी अव्यवस्था की वजह से कितने बेरोजगारों एग्जाम छूट जाएगा। आप नेता नारेश बालियान ने लखा कि यूपी बुरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं, और इस भीषण हालत में 37 लाख से अधिक UP के छात्र PET की परीक्षा देने घर से सैकड़ो किलोमीटर दूर निकले हैं। भेड़-बकरी की तरह ट्रेन में कूचे हुए हैं। जब आप बुलडोज़र से विरोधियों का घर टूटने पर खुश हो ही जाते हैं, तो आपको सरकार गाड़ी-ट्रेन क्यों देगी?
बता दें, राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भी फेक वीडियो शेयर कर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी लेकिन वह वीडियो फेक निकला और ट्वीट डिलीट करना पड़ा। सीएम योगी के ऑफिस की तरफ से किये गए ट्वीट में कहीं भी राहुल गांधी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह ट्वीट राहुल गांधी को जवाब देने के लिए किया गया था।