यूपी में इस उद्योग को लगाने पर 25% सब्सिडी देगी योगी सरकार, 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

यूपी में कपड़ा उद्योग लगाने पर योगी सरकार 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी। इसके लिए अगले पांच साल में 10 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। 5 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की सम्भावना है।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार वस्त्रोद्योग लगाने के लिए निवेशकों को 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी देगी। सरकार ने इस सेक्टर में पांच साल में 10 हजार करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत पांच लाख लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा।
कैबिनेट ने शुक्रवार को नई उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 नीति को मंजूरी दे दी। निजी क्षेत्र के पांच वस्त्रत्त् एवं परिधान पार्क विकसित होंगे। पावरलूम बुनकरों की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी। निवेशकों को 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाइयों को प्लाण्ट और मशीनरी खरीदने पर निवेश पर 25 प्रतिशत पूंजीगत उपादान की प्रतिपूर्ति होगी।
मध्यांचल इकाइयों को 5 प्रतिशत तथा पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड में 10 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त पूंजीगत उपादान मिलेगा। इसकी अधिकतम सीमा 100 करोड़ रुपये प्रति यूनिट होगी। स्टाम्प शुल्क की 100 प्रतिशत छूट बैंक गारंटी (एफडीआर) पर प्रदान की जायेगी।
टेक्सटाइल डिजाइन
टेक्सटाइल डिजाइन या फैशन ब्रांडिग/मार्केटिंग में स्नातक उत्तीर्ण छात्र डिजाइन स्टूडियो के लिए 75 प्रतिशत अधिकतम 30 लाख रुपये प्रति उद्यमी अनुदान पा सकेंगे।