बिजली कटने पर बौखलाई स्कूल संचालिका, 90 सेकेंड में जेई को दी बीस गालियां, ऑडियो वायरल

कानपुर में राजपुर ब्लॉक के रमऊ गांव के एक स्कूल का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन कटने से भड़की स्कूल संचालिका का रौद्र रूप सामने आाया है। जेई को मोबाइल पर कॉल कर 90 सेकेंड में बीस गालियां दी हैं।
कानपुर में राजपुर ब्लॉक के रमऊ गांव के एक स्कूल का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन कटने से भड़की स्कूल संचालिका का रौद्र रूप सामने आाया है। बच्चों को जिस तरह की वह शिक्षा देती होंगी उससे उलट उनका व्यवहार नजर आया है। बिजली कटने से इतना बौखला गई कि जेई को मोबाइल फोन पर कॉल कर 90 सेकेंड में बीस गालियां दीं। इसका ऑडियो वायरल होने पर अभियंताओं में आक्रोश है। मामले में तहरीर दी गई है।
रमऊ गांव के एक स्कूल पर कई माह का बिजली बिल बकाया है। नोटिस के बाद भी भुगतान न होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इससे भड़कीं स्कूल संचालिका ने दोहरापुर सब स्टेशन के जेई प्रमोद कुमार मौर्य को फोन कर धारा प्रवाह गालियां देने के साथ धमकी दी। 90 सेंकेंड के इस वायरल ऑडियो में संचालिका ने बीस गालियां दीं। इससे परेशान जेई को फोन काटना पड़ गया।
ऑडियो वायरल होने के बाद जेई संगठन विरोध पर उतर आया। अकबरपुर के एसडीओ सतीश निषाद ने बताया कि जेई ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर, जेई प्रमोद मौर्य ने बताया कि सीओ ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। सीओ शिव ठाकुर ने कहा कि वह मीटिंग में हैं, बाद में जानकारी कर बताएंगे।