उत्तर प्रदेश
Trending

किसी ने नहीं सुनी तो चंदे से भरे सड़क के गड्ढे, अफसरों को दिखाया आईना

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोंडा जिले में टॉमसन कॉलेज के सामने से अफीम कोठी को जाने वाली सड़क पर अरसे से बड़े गड्ढे हैं। एक युवा आगे आया और गड्ढे को भरवा कर अफसरों को आईना दिखाया।

शासन-प्रशासन के दावों के बाद सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बरकरार हैं। गोंडा जिले में टॉमसन कॉलेज के सामने से अफीम कोठी को जाने वाली सड़क पर अरसे से बड़े गड्ढे हैं। इनमें गिरकर कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं। हाल में हुई बरसात के बाद सड़क की हालत और खराब हो गई। इसको लेकर विष्णुपुरी कालोनी के युवा शेखर सिंह सूर्यवंशी ने आगे आए। उन्होंने रविवार को होटल के पास हुए गड्ढे को लोगों के सहयोग से भरवा कर पालिका और प्रशासन को आईना दिखाया। शेखर सिंह की अगुआई में मोहल्ले के लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने लिए चंदा जुटाया। लोगों ने बताया कि सड़क के निर्माण या मरम्मत के लिए अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि मुहल्ले की अधिकांश सड़कें टूटी हुई है। जिस पर बारिश होते ही सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। विष्णु पुरी कालोनी के शेखर सिंह सूर्यवंशी के साथ गुड्डू मेवाती, सर्वेश पांडेय, तनु सिंह, राजेश यादव, आदर्श श्रीवास्तव ने सड़क पर गिट्टी, मोरंग, सीमेंट डालकर गड्ढा भरने की शुरुआत की है। शेखर सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण जानलेवा हादसे होते रहते हैं। जिसको चंदे के पैसों से भरने के लिए हमलोग कोशिश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button