उत्तर प्रदेश
Trending

सड़क पर लगा था जाम, ऑर्डर पहुंचाने में हो रही थी देरी; स्विगी डिलीवरी बॉय बन गया ‘ट्रैफिक पुलिसकर्मी’

कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि डिलीवरी बॉय को ऑर्डर पहुंचाने में देर हो रही होगी, इस वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन लोगों ने दिल खोलकर इस डिलीवरी एजेंट की तारीख की।.

स्विगी डिलीवरी बॉय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि 30 मिनट तक लगा ट्रैफिक डिलीलवरी बॉय के चलते ही खत्म हो पाया और लोग आगे बढ़ पाए। यूजर्स इस काम के लिए उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

श्रीजीत नायर नाम के शख्स ने लिंक्डइन पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें स्विगी के डिलीवरी बॉय को भारी ट्रैफिक से निपटने में मदद करते हुए देखा जा सकता है। नायर ने कहा, ‘मैं आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक में फंसा रहा। अचानक ट्रैफिक हटने लगा। आगे जाकर मैंने देखा कि डिलीवरी बॉय ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहा है।’

यह तो असली डिलीवरी हीरो’
इंटरनेट यूजर्स के बीच यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग इस डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोग तो इसे असली ‘डिलीवरी हीरो’ बता रहे हैं। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्विगी ने लिखा, ‘सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ स्विगी जैकेट पहनते हैं!’

‘दूसरों को भी सीखने की जरूरत’
कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि डिलीवरी बॉय को ऑर्डर पहुंचाने में देर हो रही होगी, इस वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन लोगों ने दिल खोलकर इस डिलीवरी एजेंट की तारीख की। कई लोग यह भी टिप्पणी कर रहे हैं कि हम सबको भी यह सीखना चाहिए। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका निभानी ही चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button