Gold Smuggling Case: ‘शिवशंकर जांच को प्रभावित कर रहे’, ED ने CM पिनराई के पूर्व प्रधान सचिव पर लगाए आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क विभाग मामले की जांच कर रहा है। बता दें कि सीमा शुल्क विभाग ने 2020 पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग जांच कर रही हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव और सोने की तस्करी मामले में आरोपी एम शिवशंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि एम शिवशंकर केरल सोना तस्करी मामले के अन्य आरोपियों को प्रभावित कर रहे हैं, इतना ही नहीं वे मामले में जांच अधिकारी के खिलाफ षडयंत्र रचने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। ईडी ने केरल सोना तस्करी मामले में सुप्रीम कोर्ट को भी इन आरोपों के बारे में जानकारी दी है।
ईडी ने लगाए आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केरल सोना तस्करी मामले में केरल सीएम के पूर्व प्रधान सचिव की भूमिका का खुलासा होने के बाद केरल सरकार ईडी के खिलाफ हो गई है। इतना ही नहीं, सोना तस्करी के मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए तरह तरह के षडयंत्र रचे जा रहे हैं। इसी क्रम में जांच एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज किए गए हैं।
ईडी ने ये आरोप, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) शिवशंकर द्वारा दायर जवाबी हलफनामे के जवाब में लगाए हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की थी कि सोना कस्करी के इस मामले में मुकदमे को कर्नाटक की एक विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत में स्थानांतरित किया जाए। निदेशालय की इसी याचिका पर आईएएस अधिकारी शिवशंकर ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया था।
क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क विभाग मामले की जांच कर रहा है। बता दें कि सीमा शुल्क विभाग ने 2020 पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग जांच कर रही हैं। एनआईए ने इस मामले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत सुरेश, सरित पीएस, संदीप नायर और फैजल फरीद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरेश और सरित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी हैं। मामला संयुक्त अरब अमीरात के तिरुवनंतपुरम स्थित वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर राजनयिक सामान के जरिये सोने की तस्करी की कोशिश से जुड़ा है।