उत्तर प्रदेश
Trending

MP Foundation Day: 67वां स्थापना दिवस समारोह, सीएम शिवराज बोले- राष्ट्रगान जैसे मप्र गान को मिलेगा सम्मान

मध्यप्रदेश का 67वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, अभी तक मध्यप्रदेश गान के समय खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा नहीं थी। लेकिन आज मध्यप्रदेश दिवस पर हम संकल्प करें कि जब भी मध्यप्रदेश गान होगा, हम अपने अपने स्थान खड़े होकर अपने प्रदेश को सम्मान देंगे।

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश स्थापना दिवस है। मध्य प्रदेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है। हमने अपने मध्य प्रदेश के लिए गीत बनाया, मध्य प्रदेश गान बनाया। हम सभी भारत माता के लाल हैं, लेकिन हम मध्यप्रदेश की धरती पर निवास करने वाले हैं और अपना प्रदेश मध्यप्रदेश है। अभी तक मध्य प्रदेश गान के समय खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा नहीं थी, लेकिन आज मध्यप्रदेश दिवस पर हम संकल्प करें कि जब भी मध्यप्रदेश गान होगा, हम अपने-अपने स्थान खड़े होकर अपने प्रदेश को सम्मान देंगे।

मध्यप्रदेश गान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करने हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे बनेंगे, जिनके आसपास औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किए जाएंगे। परिवहन में कार और रोपवे का उपयोग किया जाएगा। इस साल प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों से लोग भाग लेने आएंगे। प्रदेश में फरवरी में खेलो इंडिया गेम होने वाले हैं।

सीएम ने कहा कि नवंबर माह में 40 हजार भर्ती की जाएगी। हमने एक लाख भर्ती करने का वादा किया है। प्रदेश में किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रदेश सरकार की योजना से गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम ने कहा कि 28 नवंबर से गरीब को जमीन का मालिक बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा, जिनके पास जमीन नहीं है। उनको जमीन का टुकड़ा देकर मालिक बनाने का काम प्रारंभ होगा। यह गांव से शुरू होगा। शहर में फ्लैट बनाएं जाएंगे, जिनके जमीन पर कब्जे हैं, उनको नाम मात्र की जमीन पर प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से घर बनाने का सपना पूरा कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button