कुशीनगर: जिला अस्पताल में घायल युवक के पास घूमता रहा कुत्ता, लापरवाही में छह कर्मियों की सेवा समाप्त

डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। अन्य की जांच कराई जा रही है। डॉक्टर की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
कुशीनगर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दुर्घटना में घायल मरीज के जमीन पर दर्द से तड़पने के मामले में डीएम ने सख्त कार्रवाई की। एडीएम की जांच के रिपोर्ट के आधार पर डीएम एस. राजलिंगम ने तत्काल छह कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। डीएम ने कहा कि उनकी लापरवाही से जिला अस्पताल की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही सीएमएस की जवाबदेही भी तय होगी। स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
बृहस्पतिवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक घायल व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर के नीचे पड़ा हुआ था। उसके बदन से बह रहा खून फर्श पर फैल गया था जिसे एक बगल में मौजूद कुत्ता चाट रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वीडियो के आधार पर मामले की जांच के लिए एडीएम देवी तत्काल इमरजेंसी में पहुंचे।
अस्पताल में दर्ज रिकार्ड के मुताबिक घायल युवक की पहचान जटहां बाजार थाना क्षेत्र के निवासी बिट्टू(25) के रूप में हुई। वह एक नवंबर की रात किन्नर पट्टी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। एबुलेंस से उनको जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। वहां उपचार में लापरवाही और मरीज के फर्श पर पड़े होने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एडीएम की जांच में अस्पतालकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई।
एडीएम ने सभी तथ्यों के साथ डीएम को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने इस प्रकरण में स्टाफ नर्स सेवा प्रदाता सुनील कुशवाहा, संविदा एनएचएम रामआशीष यादव, वार्ड व्याय सेवा प्रदाता विजय बहादुर कुशवाहा व मनहरण शुक्ला, स्वीपर अर्जुन कुशवाहा, व मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया। इस मामले में डीएम ने इमरजेंसी मेडिकल आफिसर सहित दो डॉक्टरों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
इस संबंध में डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। अन्य की जांच कराई जा रही है। डॉक्टर की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।