आजम खान की सीट रामपुर से भी सपा ने घोषित किया प्रत्याशी, कौन है आसिम रजा?

समाजवादी पार्टी ने आजम खान की सीट रामपुर से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आसिम रजा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। भाजपा ने यहां से आजम खान के कट्टर विरोधी आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने आजम खान की सीट रामपुर से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आसिम रजा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। भाजपा ने यहां से आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है। आकाश सक्सेना की गिनती आजम खान के प्रबल विरोधियों में होती है। आकाश सक्सेना आजम खां, अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में वादी है।
सपा का टिकट हासिल करने वाले आसिम रजा की गिनती आजम खान के बेहद करीबी लोगों में होती है। शमसी बिरादरी से आने वाले आसिम राजा की अपनी बिरादरी में मजबूत पैठ है। समाजवादी पार्टी के लम्बे समय से जुड़े पूर्व में व्यापारी नेता भी रहे।
लोकसभा के उपचुनाव में भी आसिम रजा को प्रत्याशी बनाया गया था। अभी तक आजम की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा का नाम जोर-शोर से चल रहा था। लेकिन आजम खान और अब्दुला आजम के साथ कई मुकदमों में तजीन फातिमा के भी नामजद होने के कारण उनके नाम पर संशय भी था। भड़काऊ भाषण के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा के बाद रामपुर सीट से उनकी सदस्यता चली गई थी।