उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending
BAGHPAT: जिस बेटे को बड़े अरमानों से पाला, उसी ने पिता को मार डाला, परिवार में पसरा मातम, तस्वीरें

जिस बेटे को अपने हाथों से दुलार कर बड़े अरमानों से पाला, उसी ने शराब के नशे में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत फैली है।
ढिकाना गांव में कोहराम
बागपत में बड़ौत क्षेत्र के ढिकाना गांव में एक बुजुर्ग को उसी के ही बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला। शराब पीने से रोकने पर बेटे ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।धर्मपाल (70) पुत्र कर्म सिंह ढिकाना गांव का रहने वाला था। बताया कि धर्मपाल का बेटा बिट्टू शराब पीता है और घर, मोहल्ले में गाली-गलौज करता है। जिसका धर्मपाल विरोध करता था। बुधवार रात भी बिट्टू घर पर बैठा शराब पी रहा था। पिता द्वारा रोकने पर बिट्टू ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।