
जानकीपुरम के अजनहर कला गांव में बुधवार दोपहर को जमीन की पैमाइश के दौरान वकीलों के दो गुटों में लाठी-डंडे चले। इस दौरान ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की गई।
वारदात में चार बाइक व एक सफारी में तोड़फोड़ की गई। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक, फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। देर रात को दोनों पक्षों ने तहरीर दी। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
डीसीपी के मुताबिक, अजनहर कला गांव निवासी अधिवक्ता कौशल कुमार सिंह ने बताया कि गांव के वकील आनंद प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, किसान यूनियन के धर्मेंद्र सिंह दर्जनों वकीलों के साथ जमीन की पैमाइश करवा रहे थे।
आरोप है कि आनंद प्रताप सिंह के कहने पर लेखपाल व कानूनगो पैमाइश कर रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया तो आनंद प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, जगजीवन बख्श सिंह उर्फ राजन किसान यूनियन के धर्मेंद्र सिंह दर्जनों वकीलों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ फायरिंग करने लगे।
हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अजनहर कला गांव जानकीपुरम निवासी आनंद प्रताप सिंह के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब दो बजे उनकी जमीन की पैमाइश हो रही थी।
आरोप है कि तभी गांव के वकील कौशल कुमार सिंह, प्यारे, राजेश, राकेश, पप्पू सिंह, मजेदार सिंह, रौनक सिंह, सूरज सिंह व 3-4 अज्ञात लोग लाठी-डंडा और असलहा लेकर आ गए।
आरोप है कि पैमाइश कर रहे राजस्वकर्मियों पर कौशल कुमार सिंह पैमाइश न करने का दबाव बनाने लगें। विरोध पर आरोपियों ने हमला बोल दिया।
कौशल कुमार सिंह ने विष्णु प्रताप सिंह के बाएं हाथ के अंगूठे में दांत से काट लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। इसमें जगजीवन बख्श सिंह, विष्णु प्रताप सिंह घायल हो गए।