Kannauj: छेड़खानी से आहत छात्रा ने दी जान, पुलिस से शिकायत करने पर लोगों ने करा दिया था समझौता

यूपी के कन्नौज में छेड़खानी से आहत छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में छेड़खानी से आहत छात्रा ने गुरुवार को घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बीते कई दिनों से पड़ोसी युवक छेड़खानी कर छात्रा को परेशान कर रहा था। पुलिस से शिकायत करने पर असरदार लोगों ने समझौता करवा दिया। इससे आरोपी बेखौफ होकर छात्रा से छेड़खानी कर रहा था।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के पिता ने बताया कि तीन माह से गांव का युवक स्कूल आते-जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी करता था। 31 अक्तूबर की रात घर में घुसकर भी युवक ने बेटी से छेड़खानी की थी। उन्होंने जब इसकी शिकायत नौरंगपुर चौकी प्रभारी धीरज कुमार से की तो पुलिस ने दबिश दी थी।
इसके बाद गांव के कुछ असरदार लोगों ने जबरिया समझौता करा दिया था। गुरुवार की सुबह बेटी दुकान पर सौदा खरीदने जा रही थी तो आरोपी युवक ने कई ग्रामीणों के सामने हाथ पकड़कर छेड़खानी कर दी थी। इससे क्षुब्ध होकर बेटी ने जान दे दी। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।