क्राइम

मोकामा से चुनाव जीते हैं, तोरा मारेंगे गोली: सीने पर पांव रखने वाले रंगदार को मोची ने पलटकर पीटा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक दबंग चंद रुपयों के लिए एक मोची को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं जब वो मोची की छाती पर पैर रखता है तो मोची उसे पकड़कर पीट देता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक दबंग गरीब मोची को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में वो शख्स सड़क किनारे बैठे मोची को गंदी-गंदी गाली बकता हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं, वो शख्स मोची को जातिसूचक शब्द भी बोल रहा है। पहले तो वो मोची उस शख्स को गाली बकने से मना करता रहा लेकिन वो नहीं माना और उसकी छाती पर पांव रखने लगा। इसके बाद मोची को भी गुस्सा आ गया और उसने उस शख्स को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद वो शख्स दुम दबाकर वहां से भाग गया। वीडियो पटना सचिवालय का बताया जा रहा है।

वीडियो में वो शख्स गरीब मोची पर रौब झाड़ते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वो शख्स बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि मोकामा से चुनाव जीते हैं। तोरा मारेंगे गोली (तुमको गोली मारेंगे)… इसके बाद वो शख्स मोची के सीने पर पैर रखते हुए उसे जातिसूचक शब्द बोलता है जिसके बाद मोची भी आपा खो देता और उसे पकड़कर पीट देता है।

जूते सीलकर चार पैसे कमाने वाले मेहनतकश मोची से इस तरह बदतमीजी करने, उसे जान से मारने की धमकी देने और उसे जातिसूचक शब्द बोलने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि उसे देखकर और उसकी बातें सुनकर आभास हो रहा है कि वो किसी ना किसी पार्टी का या तो नेता है या कार्यकर्ता है क्योंकि वो शख्स मोची को मोकामा जीत की धमकी दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button