उत्तर प्रदेशक्राइम

अंबेडकरनगर में शरारती तत्व ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

अंबेडकरनगर में सम्मनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर दुक्खर गांव में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने दूसरी प्रतिमा मंगा कर टूटी हुई प्रतिमा की जगह पर स्थापित करा कर ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराया। अकबरपुर जलालपुर मुख्य मार्ग पर इस्माइलपुर दुक्खर गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ग्रामीणों में उबाल आ गया। जब सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तब मौके पर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

गांव निवासी प्रहलाद कुमार सेन ने इसकी सूचना पीआरवी 112 पुलिस को दी। ग्रामीणों की नाराजगी को भांपते हुए जानकारी मिलने पर एसडीएम अकबरपुर पवन जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंहा, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दूसरी प्रतिमा मंगा कर टूटी हुई प्रतिमा की जगह पर स्थापित करा कर ग्रामीणों को शांत कराया। सुरक्षा के दृष्टिगत दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गई। प्रहलाद कुमार सेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। और प्रतिमा की सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्री वाल कराने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में मोहनलाल, सोहनलाल, राजेश कुमार, राम सूरत, महेंद्र, ऊधवराम, कामता प्रसाद, रामसेवक, बाबूराम, गया प्रसाद आदि प्रमुख रहे। सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खुले में होने के चलते किसी जानवर द्वारा गिराए जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button