UP: जेल से जल्दी बाहर आजा.. इस बार माथे में मारेंगे गोली, सोशल मीडिया पर युवक को दी खुली धमकी

उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक को सोशल मीडिया पर खुलेआम हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पक्ष ने शामली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के लांक गांव में 3 नवंबर की रात युवक पर फायरिंग करने के आरोपियों के साथी अब सोशल मीडिया पर खुली धमकी दे रहे हैं। वह पीड़ित पक्ष को माथे में गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। गांव लांक निवासी आदित्य मलिक पुत्र संजय ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 नवंबर की रात को करीब 11 बजे वह घर पर मौजूद था। उसी समय गांव के तीन युवक विशाल, वंश और आदित्य पुत्र धर्मवीर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। उस दौरान उसने किसी तरह जान बचाई।
सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपी जेल चले गए। इसके बाद भी आरोपियों के साथी सोशल मीडिया पर पीड़ित पक्ष को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।
एक पोस्ट में उनके साथी ने लिखा है कि मेरी जान आज मुजफ्फरनगर जेल चला गया, कोई नहीं जल्दी बाहर आजा अबकी बार माथे में मारेंगे गोली। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि बाहर आजा, तू हिसाब ढंग से करेंगे अबके। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।