एआरटीओ से अभद्रता, सिपाही की वर्दी फाड़ी, असलहा ताना

राजधानी में ड्यूटी पर तैनात एआरटीओ विवेक सिंह को अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई करना भारी पड़ गया।
दबंगों ने पीछा कर उनकी कार रुकवाई और प्रवर्तन सिपाहियों पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक की वर्दी फाड़ दी।
विरोध पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने की धमकी दे डाली। एआरटीओ ने शनिवार को अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, हरदोई में एआरटीओ के पद पर कार्यरत विवेक सिंह ने बताया कि विशेष चेकिंग के चलते समय-समय पर उनकी ड्यूटी लखनऊ में भी लगाई जाती है।
शनिवार तक वह ड्यूटी पर ही थे। बृहस्पतिवार रात जब वे विशेष चेकिंग अभियान में थे तो एक गाड़ी लगातार उनका पीछा कर रही थी।
आशियाना इलाके में पहुंचकर उन्होंने अपनी गाड़ी किनारे लगवाकर सिपाहियों से पीछा कर रहे वाहन को रुकवाने के लिए कहा।
जैसे ही प्रवर्तन सिपाही नीरज पांडे और कुलदीप यादव ने वाहन रुकवाया तो दबंगों ने असलहा तान दिया और एक की वर्दी फाड़ डाली।
एआरटीओ ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की धमकी दे डाली। एआरटीओ ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो दबंग भाग निकले।
एआरटीओ का आरोप है कि अभिषेक उर्फ लक्ष्य, वसंत, दिलशाद और एक अज्ञात अवध चौराहे के पास से ट्रेवल प्वॉइंट के नाम से अवैध बस स्टैंड चलाते हैं।
यहां से बसें दिल्ली व बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भेजी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कई अवैध बसों के चालान किए थे। इसे लेकर ही ये लोग पीछा कर रहे थे।