
मंगलवार को खेले गये एशिया कप 2022 के राउंड-2 मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का फाइनल का सफर अब मुश्किल में लग रहा है।
मुकाबले के दौरान एक बार फिर टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खेलने में कामयाब नहीं हो पाया था।
हालांकि रविवार को खेले गये पाकिस्तान के खिलाफ और फिर श्रीलंका के खिलाफ, दोनों ही मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका नहीं दिया गया, जिस पर कप्तान रोहित शर्मी अपनी सफाई देते हुए बयान दिया है।
दिनेश कार्तिक को नहीं दिया मौका Dinesh Karthik
एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ऋषभ पंत के बदले टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन इस मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका नहीं दिया गया। ऋषभ पंत या फिर दीपक हुड्डा को उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में शामिल किया जा रहा है।
यहां तक की ऑलराउंडर दीपक हुड्डा से केवल बल्लेबाजी ही कराया गया, जो कि सबसे बड़ा सवाल है। लेकिन उससे भी बड़ा सवाल फिलहाल ये है कि फॉर्म में होने के बावजूद भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद अपना बयान दिया है।
कार्तिक को मौका न देने पर कप्तान ने दिया बयान Rohit Sharma
एशिया कप 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को केवल पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में ही मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद से लगातार टीम से बाहर रखा गया। उनके बदले ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को खराब फॉर्म के बावजूद मौका दिया जा रहा है। कार्तिक को बाहर रखने पर कप्तान रोहित शर्मा ने बयान देते हुए कहा-
‘दिनेश कार्तिक फॉर्म की वजह से बाहर नहीं हैं। हम सिर्फ बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे जो कि दवाब को कम करें। हमारे पास डीके जैसे खिलाड़ी के लिए प्लेइंग इलेवन में फ्लेक्सिबिलिटी होगा।’
टीम इंडिया का फाइनल से कट गया पत्ता Team India
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में लगातार 2 मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया का फाइनल का सफर थम गया है। भारत को इस राउंड का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है जो कि 8 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि भारत का फाइनल का सफर केवल पाकिस्तान की हार पर निर्भर कर रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में पाक को हराना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है।