खेल

लगातार 2 हार के बावजूद एशिया कप फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम, जानिये पूरा समीकरण

रविवार 4 सितंबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भले ही टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई हो, लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि भारत सुपर-4 के अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल के लिए जरुर क्वालीफाई करेगी.

हालांकि फैंस की उम्मीदों के विपरीत भारतीय टीम को अपने दूसरे मैच में भी श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान ने अफग़ानिस्तान को हराया तो भारत बाहर

PAK vs AFG: पाक के खिलाफ ऐसी होगी अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. भारतीय टीम के इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. श्रीलंका से हारने के बाद भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है.

श्रीलंका से हारने के बाद अब आज 7 सितंबर बुधवार को अगर पाकिस्तान ने अफग़ानिस्तान को हराया तो एशिया कप 2022 में भारत का सफ़र पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. भारत अब केवल नेट रन रेट के आधार पर फ़ाइनल में जा सकता है लेकिन उसके लिए टीम इंडिया को अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

इस समीकरण के साथ अब भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता भारत Team India

भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये जरूर है कि अफगानिस्तान अपने अगले मैच में पाकिस्तान को हरा दे, इसके अलावा भारत अपने अगले मैच में अफगानिस्तान को हरा दे, साथ ही श्रीलंका भी पाकिस्तान को मात दे दे. इसके बाद भी भारत तभी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है जब उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर होगा.

अगर ये सब होता है तो ही भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है. भारत को अब अपना अगला मैच गुरुवार को अफगानिस्तान के साथ खेलना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button