धोनी, सचिन नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के फैन है श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे

एशिया कप 2022 काे सुपर-4 के अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब भारत के लिए फाइनल का सफर मुश्किलों से भरा लग रहा है।
इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को बरकरार रखने के लिए आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को जीत दर्ज करना होगा।
साधारण भाषा में कहा जाए तो यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है और इस मैच से पहले ही श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksha) ने टीम इंडिया के रन मशीन पर एक बयान दिया है जिसके बारे में यहां जानेंगे।
विराट को लेकर कही ये बात Virat Kohli
एशिया कप 2022 के राउंड-2 मुकाबले में जहां श्रीलंका अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल की तरफ अपनी दावेदारी को मजबूत कर चुकी है, तो वहीं भारत इस राउंड का पहला मुकाबला हार चुका है। इस वजह से अब टीम को अगले दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे। भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से पहले श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksha) ने विराट कोहली के व्यक्तित्व पर बातचीत करते हुए उन्हें सबसे अच्छा इंसान बताया है।
भनुका ने विराट के व्यक्तित्व पर की बातचीत Bhanuka Rajapaksha
सुपर-4 राउंड के भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksha) ने मीडिया से बातचीत करते हुए विराट कोहली पर बात करते हुए कहा-
‘विराट कोहली मेरे पूरे जीवन में मिले सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वह बेहद विनम्र स्वभाव के हैं और मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं।’
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान से मुकाबला हारने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए अपने खराब फॉर्म के दौरान आलोचना करने वाले आलोचकों पर निशाना साधते हुए बयान भी दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि कप्तानी छोड़ने के बाद केवल एम एस धोनी ही थे जिन्होंने उन्हें मैसेज किया था, हालांकि कईयों के पास नंबर होने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं कहा।
भारत के लिए करो या मरो मुकाबला Team India
श्रीलंका के खिलाफ भारत आज अपना करो या मरो मुकाबला खेलने वाली है। बता दें कि जहां श्रीलंका इस राउंड का अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है तो वहीं भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद अहम माना जा रहा है।