AUS vs SL: मार्कस स्टोयनिस ने वो कर दिखाया जाे अब तक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नहीं किया, युवराज अभी भी हैं नंबर वन

मार्कस स्टोयनिस ने 327.78 के स्ट्राइक रेट से श्रीलंका शेरों को खूब धोया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की बदौलत 59 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली।
मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) के करियर की सबसे तेज तर्रार पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत का अपना खाता खोल लिया है। स्टोयनिस ने मंगलवार को पर्थ स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ महज 17 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ दी। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से मिले 158 रन के लक्ष्य को 21 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्टोयनिस ने 327.78 के स्ट्राइक रेट से श्रीलंका शेरों को खूब धोया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की बदौलत 59 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ा सबसे तेज T20I अर्धशतक
स्टोयनिस अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जोकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। स्टोयनिस से पहले डेविड वॉर्नर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों पर जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। स्टोयनिस के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने फिफ्टी जड़ी है और ऑस्ट्रेलिया जीता है।
T20 WC का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
स्टोयनिस का 17 गेंदों पर में जड़ी गई फिफ्टी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे पहले युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर यह कारनामा किया था। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। स्टोयनिस के अलावा नीदरलैंड्स स्टीफन माइबर्ग भी 2014 टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक जमा चुके हैं।