
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जादुई पारी के लिए अपना बल्ला बदल दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर अटैक के लिए हल्के बल्ले का इस्तेमाल किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2 के मैच में भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली थी। विराट ने 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए थे। जिसमें से दो छक्के उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगाए थे। हारिस राउफ पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने लगे हैं और विराट ने जिस तरह से राउफ के खिलाफ छक्के लगाए, उसे हर कोई बस देखता रह गया था।
मैच के बाद विराट कोहली ने जब रवि शास्त्री के साथ इस पारी के बारे में बात की, तब बताया कि उन्होंने अपना बैट बदल दिया था। विराट से जब पूछा गया कि हार्दिक पांड्या और उन्होंने किस तरह से रनरेट बढ़ाने की प्लानिंग की थी, इस पर विराट ने बताया कि हमने बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया था।
विराट ने कहा, ‘हमने शुरुआत में गैप में खेलने का प्लान बनाया। जिससे थोड़ा पैनिक हो और वे फील्डरों को अंदर ले आएं, दो-दो रन निकाले और फिर उनके सिर के ऊपर से शॉट खेलें। जब ऐसी परिस्थिति होती है, तो आपको बड़े शॉट्स लगाने होते हैं। मैंने अपना बैट बदल दिया था मैं हल्के बैट से खेल रहा था, उनके तीनों तेज गेंदबाज करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।’