
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से उबर चुके हैं और जल्द ही टीम के लिए फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सितंबर में एशिया कप के दौरान जडेजा के घुटने में चोट लगी थी।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिसंबर में बंगलादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में वापसी की है। बीसीसीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। जडेजा को एशिया कप के दौरान घुटने में चोट आई थी। वह घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया।
घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे जडेजा इस दौरे के लिए टीम में शामिल हैं, हालांकि बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस पर कोई नई जानकारी साझा नहीं की है। जडेजा एशिया कप में लगी चोट के कारण टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।
बुमराह को वापसी में लगेगा समय
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर रहे, हालांकि उन्हें बंगलादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पीठ की चोट का उपचार करवा रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं थे, हालांकि इन दोनों आयोजनों के बीच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो टी20 मुकाबले खेले थे।