Australia vs Afghanistan T20 WC live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, स्विच हिट खेलने के चक्कर में वॉर्नर ने गंवाया विकेट

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान फिंच भी नहीं खेल रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। कैमरन ग्रीन दो गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए हैं। हालांकि डेविड वॉर्नर लय में नजर आ रहे हैं। दूसरे ओवर में उन्होंने तीन चौके लगाए। वॉर्नर 18 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है और ये टीम पर भारी पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान एरोन फिंच चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। टिम डेविड और मिशेल स्टार्क भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। केन रिचर्डसन, कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई। अफगानिस्तान की टीम में भी बदलाव हुए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई और फरीद अहमद की जगह दरवेश रसूली और नवीन-उल-हक को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना काफी जरूरी है। लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है। अफगानिस्तान की टीम ने हाल में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है और इस मैच में भी वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के साथ अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा। क्योंकि इंग्लैंड का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है और इस मैच से पहले दोनों टीमों ने 4 मैचों में 5-5 अंक हैं। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड की टीम सुपर-4 में जगह बना चुकी है।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कैमरन ग्रीन, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड