6 साल की उम्र में लद्दाख की छोटी बच्ची मकसूमा ने जीता लाखों का दिल, विराट कोहली जैसे बनने की तमन्ना, हेलीकॉप्टर शॉट खेलना पसंद

लद्दाख की एक छोटी बच्ची मकसूमा का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। वहीं वीडियो में उसने बताया है कि वह विराट जैसा बनना चाहती है।
भारतीय महिला टीम ने शनिवार को महिला एशिया कप 2022 में श्रीलंका को हराकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है। भारतीय महिला टीम ने पिछले कुछ सालों में इसी तरह के कई शानदार प्रदर्शन किए हैं, जिसका नतीजा ये रहा कि क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का कद बढ़ा है और कई युवा खिलाड़ी इस खेल में जगह बनाने के लिए आगे आए हैं। महिला क्रिकेटर्स के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों की भी काफी फैन फॉलोइंग और छोटे बच्चे उनके जैसा बनना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर कई बार आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों का शानदार शॉट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोगों को अगला स्टार खिलाड़ी नजर आता है, ऐसा ही एक वीडियो लद्दाख की एक छोटी बच्ची का वायरल हो रहा है, जिसके शॉट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उसके शॉट देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।
भारत जैसे देश में जहां लाखों लोग देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं, उनमें से कुछ ही को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। वीडियो में लद्दाख की स्कूलगर्ल शानदार शॉट खेलकर दौड़कर रन बटोर रही है।
स्कूल शिक्षा निदेशालय लद्दाख द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में छठी कक्षा के छात्र मकसूमा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। छोटी बच्ची की क्षमता और कौशल को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। छठवीं कक्षा की छात्रा मकसूमा भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जैसा बनना चाहती है।
वीडियो में मकसूमा ने कहा, ”घर पर मेरे पापा और स्कूल में मेरे टीचर मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मकसूमा ने कहा कि वह विराट कोहली के जैसा खेलने के लिए पूरा प्रयास करेगी।”
मकसूमा ने आगे कहा, ”मैं बचपन से खेल रही हूं। मैं अभी भी सीख रही हूं, खासकर ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ कैसे खेलना है। दूसरा रन लेने के बाद हम थक जाते हैं और दूसरे के लिए दौड़ने का मन नहीं करता। इसलिए आउट हो जाते हैं। मेरा पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है और मैं उसके जैसा बनना चाहती हूं।”