ऋषि सुनक के बहाने कश्मीरी IAS अधिकारी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा- यहां मुसलमानों का सम्मान

कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी और यूपीएससी टॉपर रहे शाह फैसल ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों को जितना सम्मान मिलता है पाक अल्पसंख्यकों को नहीं दे सकता।
ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद जहां एक तरफ कई लोग भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार को लेकर बहस करने चले थे वहीं कश्मीर के ब्यूरोक्रेट शाह फैसल ने पाकिस्तान को लताड़ा है। उन्होंने कहा, सुनक का प्रधानमंत्री बनना पाकिस्तान के लिए अजीब बात हो सकती है क्योंकि वहां गैरमुस्लिम किसी बड़े पद पर नहीं पहुंच सकता। उन्होंने भारत की तारीफ कीऔर कहा कि यहां हर वर्ग के लोगों को शीर्ष तक पहुंचने का मौका मिलता है, यही है भारतीय लोकतंत्र।
उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए और लिखा, ‘यह केवल भारत में ही संभव है जहां एक कश्मीर का मुस्लिम युवक सिविल सर्विस एग्जाम देकर बड़े पद पर पहुंच सकता है और सरकार की आलोचना भी कर सकता है। इसके बावजूद सरकार अफसर को बचाती है।’ फैसल 2010 बैच के आईएएस टॉपर रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2019 में इस्तीफा दे दिया था और राजनीति में आ गए थे। बाद में उन्होंने राजनीति भी छोड़ दी।
केंद्र सरकार ने फिर से फैसल को मौका दिया और पर्यटन मंत्री में डिप्टी सेक्रटरी बना दिया। उन्होंने कहा, मेरा सफर भी देश के 1.3 अरब की जनसंख्या वाले देश के आम नागरिक की तरह रही है। मुझे हमेशा सम्मान मिला, प्रोत्साहन मिला और जिसने मेरा खयाल रखा, वह है भारत।
फैसल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण दिया और कहा कि भारत में हमेशा बराबर का मौका दिया जाता है। बता दें कि फैसल जम्मू-कश्मीर से पहले UPSC टॉपर रह चुके हैं। परीक्षा में टॉप करने के बाद वह काफी सुर्खियों में थे।