ठीक से नहीं की गई आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच, एनसीबी की रिपोर्ट में खुलासा

एनसीबी की स्पेशल टीम की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच ठीक से नहीं की गई थी। इस रिपोर्ट को मुख्यालय भेजकर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत मंगी गई है।
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की रिपोर्ट में बड़ी बातें सामने आई हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिपोर्ट में हा गया है कि जांच में कई कमियां पाई गई हैं। इसके अलावा जांच में शामिल अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की भी आशंका जताई गई है। मामले को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि एनसीबी ने 2021 में क्रूज पर रेव पार्टी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ। बड़ी मुश्किल से उन्हें जमानत मिली। बाद में एनसीबी ने भी आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब समीर वानखेड़े एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक थे तभी आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई थी।
यह जांच रिपोर्ट एनसीबी की स्पेशल टीम की है। रिपोर्ट को दिल्ली ऑफिस भेज दिया गया है। सात से आठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि खान के साथ पांच अन्य लोगों को भी क्लीन चिट दी गई थी। कहा गया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। आर्यन खान को पूरे 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे।
किस आधार पर मिली थी क्लीन चिट
एनसीबी के डीजी संजय सिंह ने कहा था कि अरबाद मर्जेंट ने बयान दर्ज कराया था कि उसके पास से मिली ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी। इसके अलावा गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान का मेडिकल ही नहीं करवाया जदा सका था। इसलिए कहा गया कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि उन्होंने ड्रग्स ले रखी थी या नहीं। इसके अलावा एनसीबी ने कहा था कि किसी ड्रग्स पेडलर ने भी आर्यन को ड्रग्स देने की बात नहीं कबूली थी।