‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर संग बिगड़े आमिर खान के रिश्ते? अद्वैत चंदन का पोस्ट

बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर ऐसी खबरें आईं कि निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ अभिनेता आमिर खान के रिश्ते में खटास आ गई है। अब इन सब खबरों पर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतजार सभी को था लेकिन यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि यह ओटीटी पर पसंद की जा रही। इस बीच ऐसी खबरें आईं कि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ आमिर खान के रिश्ते में खटास आ गई है। इसके पीछे की वजह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फ्लॉप होना बताया गया। अब इन सब खबरों पर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है।
अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। दोनों बीच आउटफिट पर हैं और सर्फबोर्ड के साथ कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं। अद्वैत चंदन ने आमिर खान के साथ बिगड़े रिश्तों की खबरों को बकवास बताया। उन्होंने अपनी जोड़ी की तुलना अमर और प्रेम, बल्लू और मोगली से की है।
पोस्ट में क्या बोले अद्वैत
अद्वैत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, ‘दोस्तों, आमिर सर और मेरे बीच अनबन की बात करने वालों के लिए, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हम जिनी और अलादीन, बल्लू और मोगली, अमर और प्रेम हैं। #HumSaathSaathHain #Bandhan #AamirKhan #LaalSinghChaddha.’