मनोरंजन
Trending

एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं Janhvi Kapoor, कार में बैठकर निकले दोनों

जाह्नवी कपूर अब पहली बार सार्वजनिक रूप से वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुई हैं। सामने आए वीडियो में जाह्नवी एक रेस्टोरेंट से निकलती हैं और कार में जाकर बैठती हैं।

जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जाह्नवी आज के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फिल्मों के साथ वह जिम और एयरपोर्ट लुक को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं।  अपनी लव लाइफ को लेकर जाह्नवी कम ही खुलकर बात करती दिखती हैं। हाल ही में करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण 7‘ में खुलासा किया था कि जाह्नवी और सारा ने एक वक्त पर दो भाइयों को डेट किया है। करण ने नाम तो नहीं बताया लेकिन फैन्स ने अनुमान लगाया कि उनका इशारा वीर पहाड़िया और शिखर पहाड़िया की ओर है। रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी ने शिखर पहाड़िया को डेट किया था। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। अब पहली बार सार्वजनिक रूप से वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुई हैं। 

आउटिंग पर निकलीं जाह्नवी


सामने आए वीडियो में जाह्नवी कपूर एक रेस्टोरेंट से निकलती हैं। वह वहां मौजूद पपराजी की ओर देखती हैं और मुस्कुराती हैं। इसके बाद जाह्नवी सीधे कार के पास पहुंचीं और अंदर बैठ गईं। ड्राइविंग सीट पर शिखर पहाड़िया पहले से ही बैठे हुए थे। आउटिंग के दौरान जाह्नवी ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ है।

करण ने किया था जिक्र


गौरतलब  है कि शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर वो अलग हो गए। ‘कॉफी विद करण 7‘ में करण जौहर ने डेटिंग की अफवाहों को लगभग  कन्फर्म करते हुए कहा, ‘मेरा मतलब था कि यह पास्ट की बात थी। आप दोनों ने दो भाइयों को डेट किया और हम तीनों के बीच यह समानता है कि वो दोनों मेरी बिल्डिंग में रहते थे।‘

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी


जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘मिली‘ है। इसमें सनी कौशल और मनोज पाहवा की अहम भूमिका है। बोनी कपूर के प्रोडक्शन की यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा जाह्नवी के पास ‘बवाल‘ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button