मनोरंजनलाइफस्टाइल

बेंगलुरु में शो रद्द होने के बाद TMC ने वीर दास को कोलकाता बुलाया, सांसद डेरेक बोले- मुझे मैसेज कीजिए

वीर दास ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने यह वीडियो अपने एक शो के बाद बनाया है। मुझे मीडिया के चश्मे में या सुर्खियों के लिए इस्तेमाल किए जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं एक कलाकार हूं।’

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हास्य अभिनेता वीर दास को कोलकाता में आमंत्रित किया है। दरअसल, एक दिन पहले दास का बेंगलुरु में कार्यक्रम हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था। विरोध करने वालों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘हैलो वीर दास! कोलकाता आइए। हम आपको इस सर्दी में यहां बुलाना पसंद करेंगे। कृपया मुझे निजी मैसेज भेजें। चलिए इसे करते हैं।’

वीर दास ने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया ताकि उनके कंटेंट को लेकर किसी भी गलत धारणा को फैलने से रोका जा सके। दास ने ट्वीट किया, ‘मैंने यह वीडियो अपने एक शो के बाद बनाया है। मुझे मीडिया के चश्मे में या सुर्खियों के लिए इस्तेमाल किए जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं एक कलाकार हूं। मुझे खबरों में नहीं होना चाहिए। मेरे कंटेंट के बारे में कई धारणाएं बनाई जाती हैं। मुझे अपनी कला और दर्शकों पर भरोसा है।’

वीर दास पर भारत के अपमान का आरोप
हिंदू जनजागृति समिति ने दास का शो के रद्द होने का स्वागत किया था। इस समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने भारत, देश की महिलाओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है। गौड़ा ने कहा, ‘हमने शो के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हिंदू संगठनों के आंदोलन के कारण शो को रद्द कर दिया गया है। जहां भी ऐसे लोग कॉमेडी के नाम पर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं, उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।’

‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ पर मचा था बवाल
गौरतलब है कि वीर दास की ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ टाइटल वाली वीडियो में की गई टिप्पणियों को लेकर एक साल पहले विवाद खड़ा हो गया था। भारत को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए दास की आलोचना की गई थी। इस पर वीर दास ने सफाई देते हुए कहा था कि व्यंग्य करना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि मैं जब तक कमेडी करूंगा, तब तक भारत को प्रेम पत्र लिखता रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button