लाइफस्टाइल
Trending

Delhi Pollution on Diwali : दिल्ली की आबोहवा हुई ‘बहुत खराब’, दिवाली पर 7 साल में दूसरी सबसे अच्छी हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 382 था, जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 414, वर्ष 2019 में 337, वर्ष 2017 में 319 और वर्ष 2016 में 431 था।

दिल्ली की वायु गणवत्ता सोमवार को पटाखे फोड़ने, पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी और विषम परिस्थितियों के कारण ‘बहुत खराब’ हो गई। विषम मौसमी परिस्थिति से आशय प्रदूषकों के एकत्र होने में सहायक परिस्थिति से है। हालांकि, 24 घंटों का औसत वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 था, जो दिवाली पर पिछले सात सालों में दूसरा सबसे अच्छा स्तर है। इसके पहले वर्ष 2018 में राजधानी में दिवाली पर एक्यूआई 281 रिकॉर्ड किया गया था। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 382 था, जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 414, वर्ष 2019 में 337, वर्ष 2017 में 319 और वर्ष 2016 में 431 था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button