छेड़खानी के विरोध में एक युवती ने गांव के ही मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी।

सात दिन पहले हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
छेड़खानी के विरोध में एक युवती ने गांव के ही मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी। सात दिन पहले हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। मामला ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। युवती के भाई ने बताया कि गांव का एक युवक उसकी बहन को फोन पर तंग करता था। नंबर ब्लाक करने के बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुआ।
29 अक्टूबर को बहन जंगल गई थी, तभी आरोपी ने उसके साथ बदससूकी की। युवती के शोरगुल पर आरोपी फरार हो गया। युवती ने घर में घटना की जानकारी दी। युवती के भाई ने युवक के लौटने पर उसे पकड़ लिया तभी छेड़खानी से नाराज युवती ने आरोपी की चप्पलों के पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। एसओ ललौली प्रभारी एसओ नाहर सिंह ने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।