उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल

UP AQI Today: पहले से सुधरी लखनऊ-प्रयागराज की हवा, नोएडा-गाजियाबाद की हालत अब भी खराब, चेक करें अपने शहर का एक्‍यूआई

दिवाली के 15 दिन बीतने के बाद भी यूपी के वातावरण में जहरीली हवा का प्रकोप कम नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा असर नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है। यहां एक्यूआई अभी भी 300 के पार है।

UP AQI Today: दिवाली के 15 दिन बीतने के बाद भी यूपी के वातावरण में जहरीली हवा का प्रकोप कम नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा असर नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है। यहां एक्यूआई अभी भी 300 के पार है। लखनऊ और प्रयागराज की बात करें तो यहां के हालात पहले से सुधरे हैं। सोमवार की सुबह यूपी के ज्‍यादातर प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) अच्‍छी स्थिति नहीं है से लेकर बेहद खराब स्थिति तक में दर्ज किया गया। हालांकि शाम तक कुछ शहरों में प्रदूषण का लेवल कम देखने को मिला है। 

मेरठ में बताया जा रहा है कि शाम से हवा की गति शांत होने से सुबह के वक्त धुंध की चादर छा सकती है। दिन में भी धूप बेहद कमजोर रहेगी और धुंध जैसा बना रहेगा। नौ नवंबर के बाद से मेरठ में उत्तर-पश्चिमी हवा पहुंचेंगी। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। सोमवार की सुबह नौ बजे गाजियाबाद के वसुंधरा में 338 एक्‍यूआई मिला जो बेहद खराब स्थिति थी। यहां शाम तक एक्यूआई 324 पर पहुंच गया। नोएडा के सेक्‍टर 62 में सुबह 363 एक्‍यूआई पाया गया। जो शाम को 351 एक्यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में शाम को एक्‍यूआई 275, लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 207, वाराणसी के मलदहिया में 191, कानपुर के नेहरू नगर में 236, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 162 और बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में 200 पाया गया। 

सोमवार शाम पांच बजे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज एक्यूआई

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर104अच्‍छी नहीं है
 रोहता64ठीक है
 संजय पैलेस122अच्‍छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी143अच्‍छी नहीं है
 शाहजहां गार्डेन83ठीक है
 शास्त्रीपुरम84ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज315बहुत खराब है
बरेलीसिविल लाइंस200अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर157अच्‍छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम196अच्‍छी नहीं है
फिरोजाबादनगला भाऊ83ठीक है
 विभब नगर80ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम283खराब है
 लोनी307बहुत खराब है
 संजय नगर297खराब है
 वसुंधरा324बहुत खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय217खराब है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3312बहुत खराब है
 नॉलेज पार्क 5281खराब है
हापुड़आनंद विहारडाटा नहीं है 
झांसीशिवाजी नगर109अच्‍छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर199अच्‍छी नहीं है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर230खराब है
 नेहरू नगर236खराब है 
खुर्जाकालिंदी कुंज177अच्‍छी नहीं है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी163अच्‍छी नहीं है 
 सेंट्रल स्कूल145अच्‍छी नहीं है
 गोमती नगर120अच्‍छी नहीं है
 कुकरैल127अच्‍छी नहीं है
 लालबाग175अच्‍छी नहीं है
 तालकटोरा207खराब है
मेरठगंगा नगर275खराब है
 जय भीम नगर254खराब है
 पल्लवपुरम253खराब है
मुरादाबादबुद्धि विहार162अच्‍छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क238 खराब है
 रोजगार कार्यालय197अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी180अच्‍छी नहीं है
 कांशीराम नगर161अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर155अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी180अच्‍छी नहीं है
नोएडासेक्टर 125330बहुत खराब है
 सेक्टर 62351बहुत खराब है
 सेक्टर 1303बहुत खराब है
 सेक्टर 116312बहुत खराब है 
प्रयागराजझूंसी115अच्‍छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी162अच्‍छी नहीं है
 नगर निगम141अच्‍छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार164अच्छी नहीं है
 भेलपुर132अच्छी नहीं है
 बीएचयू114अच्छी नहीं है
 मलदहिया191अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी130अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button