लाइफस्टाइल

पांच लाख में 60 लाख वाली फॉर्च्यूनर, ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों की डिलेवरी, इनकी हरकतों से पुलिस भी हैरान

60 लाख वाली फॉर्च्यूनर केवल पांच लाख में मिल रही हो तो आपके मन में क्या ख्याल आएंगे? चलिए फॉर्च्यूनर छोड़िए आपको जो भी लग्जरी गाड़ी चाहिए वह 80 से 90 फीसदी कम कीमत में ही मिले तो हैरान होंगे ही।

60 लाख की फॉर्च्यूनर केवल पांच लाख में मिल रही हो तो आपके मन में क्या ख्याल आएंगे? चलिए फॉर्च्यूनर छोड़िए आपको जो भी लग्जरी गाड़ी चाहिए वह 80 से 90 फीसदी कम कीमत में ही कोई देने की बातें करे तो आप हैरान होंगे या नहीं? हत्थे चढ़े एक गैंग की बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। ताजनगरी आगरा से ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां उड़ाती जाती थीं। पांच लाख रुपये में 60 लाख की फॉर्च्यूनर बेच दी जाती थी।

कमला नगर थाना पुलिस ने भदौरिया गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शातिर बिहार के कुख्यात मदन तक चोरी की गाड़ियां पहुंचाता था। आरोपित के ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अभी तक गैंग के एक दर्जन से अधिक सदस्यों को पकड़ चुकी है।

पिछले साल ताजनगरी से आधा दर्जन थाना क्षेत्रों से 100 से अधिक लग्जरी गाड़ियां चोरी हुई थीं। सबसे ज्यादा कमला नगर थाना क्षेत्र से चार पहिया वाहन चोरी हुए थे। शाहगंज क्षेत्र से एक डॉक्टर की कार चोर चुराकर ले गए थे। कार में 40 लाख से अधिक की ऑपरेशन की किट रखी थी। वारदातों को सगे भाई हृदेश और प्रदीप भदौरिया गैंग अंजाम दे रहा था। 

हाईटेक तरीके से चुराया करते थे गाड़ी

आरोपित ने पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास वह प्रोग्राम होता था जो कंपनी के इंजीनियरों के पास होता है। कार की चाबी खो जाने पर उसकी मदद से डुप्लीकेट चाबी तैयार की जाती है। जिस गाड़ी को चुराना होता था उसका पिछला शीशा पेचकर से तोड़ देते थे। गिरोह का एक सदस्य गाड़ी में घुसता था। डिवाइस के माध्यम गाड़ी में बैठकर चाबी की प्रोग्रामिंग तैयार करता था। गाड़ी स्टार्ट हो जाती थी। रास्ते में दूसरी नंबर प्लेट लगाकर वे उसे गांव के रास्तों से आगरा से बाहर निकालकर ले जाते थे।

मथुरा का है निवासी

पुलिस ने इसी गैंग के फरार सदस्य भूरा उर्फ कप्तान को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपित गांव नौगांव, छाता (मथुरा) का निवासी है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने कमला नगर से दो फार्च्यूनर, दो क्रेटा और एक स्कार्पियो चोरी की थी। एसपी सिटी ने बताया कि चोरी की दस वारदातों में भूरा गिरोह के सदस्यों के साथ आया था।

शहर में आ गया है एक नया गैंग

तीन नवंबर की सुबह कमला नगर बी ब्लाक पंप स्वामी अमित गुप्ता की कार चोरी करने का प्रयास किया गया था। चोर कार से ही आए थे। वे भी लैपटाप लेकर आए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित भूरा उर्फ कप्तान से इस घटना के संबंध में पूछा। उसने कहा कि इस वारदात से उनके गिरोह का कोई लेना-देना नहीं है।

उनके गिरोह के सदस्यों को कार स्टार्ट करने में इतना समय नहीं लगता। ये लड़के नए लग रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि कोई नया गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है। कमला नगर में वारदात का प्रयास किया सफलता नहीं मिली। गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button