स्वाद के शौकीनों के लिए खुशखबरी, गुरुग्राम में भी विकसित की जाएगी इंदौर जैसी नाइट फूड स्ट्रीट

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सेक्टर-12 और सेक्टर-1 के पालम विहार में इसे तैयार करेगा। इन दोनों सेक्टर में बुनियादी सुविधाओं पर 56 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर की तर्ज पर गुरुग्राम में पहली बार नाइट फूड स्ट्रीट यानी रात में खान-पान का क्षेत्र विकसित किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सेक्टर-12 और सेक्टर-1 के पालम विहार में इसे तैयार करेगा। इन दोनों सेक्टर में बुनियादी सुविधाओं पर 56 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
इसमें पानी, सीवर, सड़क, बिजली के अलावा फाउंटेन आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। इस कार्य के लिए ठेका जारी कर दिया गया है। एचएसवीपी ने निर्माण एजेंसी को कार्य आवंटित भी कर दिया है, जो अगले सप्ताह से काम शुरू करेगी। नाइट फूड स्ट्रीट के लिए 50 से अधिक भूखंड विकसित होंगे। राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी खाना, चाइनीज, इटेलियन, मैक्सिकन आदि प्रदेश और देश के पकवानों का लोगों को स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इंदौर में 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिला है।
रोजगार भी मिलेगा : एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विकास ढांडा के अनुसार यह योजना कई लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगी और इससे प्राधिकरण का राजस्व भी बढ़ेगा।
अगले सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा
अभी नाइट फूड स्ट्रीट वाले स्थान पर अवैध सब्जी मंडी लग रही है। इसके आसपास एचएसवीपी ने अतिक्रमण और अवैध सब्जी मंडी को सफाया किया था। अब यहां पर अगले सप्ताह से काम शुरू कर दिया जाएगा। तीन महीने में नाइट फूड स्ट्रीट एरिया विकसित कर दिया जाएगा। इसके बाद दुकानें बनने के खाने पीने के सामान मिलने लगेंगे।