UP News : डेंगू नियंत्रण के लिए नोडल अफसरों ने संभाली कमान, हर जिले में भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब 8500 से अधिक डेंगू के मरीज हैं। पांच दिन में करीब 1310 मरीज बढे़ हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में डेंगू मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है।
उत्तर प्रदेश में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए हर जिले में नोडल अफसर भेजे गए हैं। महानिदेशालय से भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम और अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए डेंगू रोधी अभियान चलाएंगे। ये अधिकारी मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी देखेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब 8500 से अधिक डेंगू के मरीज हैं। पांच दिन में करीब 1310 मरीज बढे़ हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में डेंगू मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है। ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की किल्लत की बात सामने आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अफसरों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
इस सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के खिलाफ कमर कसी है। इसी के तहत जिलों में भेजे गए नोडल अफसर साफ-सफाई, लार्वा जांच, बचाव के उपाय, अस्पतालों में बेड की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता आदि की निगरानी करेंगे। साथ ही संबंधित जिलों में डेंगू केस बढ़ने की वजह भी तलाशेंगे। प्रदेश सर्विलांस अधिकारी डॉ. विकाशेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाओं के पर्याप्त इंतजाम हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की कई वजह हैं। डेंगू के लार्वा को वयस्क बनने केलिए माकूल वातावरण मिला। फॉगिंग के बजाय लार्वा रोधी अभियान चलाने की जरूरत है। लार्वा को ही नष्ट किया जाना चाहिए। मच्छर पकड़ने के लिए बड़े कार्यालयों में व्यवस्था की जाए। क्योंकि शहरी क्षेत्र में ज्यादातर लोग दिन में घर से बाहर रहते हैं और यह मच्छर दिन में ही काटता है।
-डॉ. बद्री विशाल, पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य