टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जोर का धमाका सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर बरहज और भलुअनी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें कृष्णा की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज-देवरिया मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में कार सवार स्वर्ण व्यवसायी और करुअना निवासी कृष्णा वर्मा (23) पुत्र अशोक वर्मा की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य विकास सिंह (27) पुत्र मैनेजर सिंह, छोटू वर्मा (19) और रिश्तेदार शुभम वर्मा (22) पुत्र कमलेश वर्मा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है।
करुअना चौराहे पर करीब 20 वर्ष से मकान बनाकर रह रहे पैना गांव निवासी काशीनाथ वर्मा के पौत्र कृष्णा वर्मा कार से तीन अन्य के साथ गोरखपुर से शुक्रवार की देर शाम वापस घर आ रहे थे। परिजनों के अनुसार, सभी करुअना के निकट पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे, इसी बीच अचानक सामने से बाइक आ गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जोर का धमाका सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर बरहज और भलुअनी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें कृष्णा की मौत हो गई।
मौत की जानकारी होने पर मां कमला देवी दहाड़ें मारने लगी जबकि गांव में सन्नाटा पसर गया। थानाध्यक्ष भलुअनी बृजेश मिश्र ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी।