उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

तेलंगाना: राहुल गांधी का BJP-TRS पर हमला, बोले-दोनों पार्टियां लोकतंत्र के खिलाफ और पैसे की राजनीति में लिप्त

टीआरएस दिल्ली में भाजपा की मदद करती है और बीजेपी तेलंगाना में टीआरएस की मदद करती है। दोनों पार्टियां लोकतंत्र के खिलाफ हैं और पैसे की राजनीति में लिप्त हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर फिर से विचार किया जाएगा। गांधी ने तेलंगाना के महबूबनगर जिले में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा जीएसटी व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी के ऊपर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नोटबंदी से जुड़े फैसले ने छोटे-मध्यम व्यवसायों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी सरकार केंद्र में सत्ता संभालेगी, तो हम जीएसटी पर फिर से विचार करेंगे और केवल एक टैक्स स्लैब होगा, न कि पांच स्लैब।”

‘उम्मीद है ट्विटर नफरत भरे भाषणों पर कार्रवाई करेगा’
राहुल गांधी ने ट्विटर का नेतृत्व लेने के लिए एलन मस्क को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब यह माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट मंच नफरत भरे भाषणों (हेट स्पीच) के खिलाफ कार्रवाई करेगा तथा भारत में सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘एलन मस्क को बधाई। मैं आशा करता हूं कि ट्विटर अब नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथ्यों की जांच ज्यादा सटीक ढंग से करेगा और भारत में सरकार के दबाव के चलते विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा।’’

‘भाजपा-टीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू’
उन्होंने कहा कि भाजपा और टीआरएस एक ही हैं। जनता को इसे समझने की जरूरत है। टीआरएस दिल्ली में भाजपा की मदद करती है और बीजेपी तेलंगाना में टीआरएस की मदद करती है। ये विधायकों को खरीदकर पैसे की राजनीति करते हैं। बता दें कि टीआरएस ने आरोप लगाया था कि भाजपा विधायकों को पैसे और ठेके का लालच देकर उन्हें लुभाने का प्रयास कर रही है। जिसमें साइबराबाद पुलिस ने बुधवार शाम को रंगा रेड्डी के एक फार्महाउस से टीआरएस विधायकों द्वारा अवैध शिकार की बोली के मामले में तीन को गिरफ्तार किया था। हालांकि, तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के साइबराबाद पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया।

भाजपा ने आरोपों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने टीआरएस विधायकों के अवैध शिकार के आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह टीआरएस के डर को दर्शाता है। उन्होंने उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों द्वारा जांच की मांग की।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में है राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चार दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को नारायणपेट जिले के मकथल से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर से शुरू की। तेलंगाना के नारायणपेट जिले के येलिगंदला में राहुल गांधी की यात्रा का तीसरा दिन है। शुक्रवार को यह यात्रा महबूबनगर में रुकेगी।

कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कश्मीर में समाप्त होने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। हालांकि, यह भारत के इतिहास की किसी भी राजनेता द्वारा पैदल तय की जाने वाली सबसे लंबी यात्रा होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button