उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

Rampur Assembly By Election 2022: आजम खान की गैरहाजिरी में अखिलेश के लिए कौन सम्‍भालेगा रामपुर का मोर्चा? 

Rampur By Election 2022: आजम खान की विधानसभा सदस्‍यता तो चली ही गई लेकिन अब अखिलेश यादव के लिए लाख टके का यह सवाल बन गया है कि 5 दिसम्‍बर को होने जा रहे उपचुनाव में रामपुर का मोर्चा कौन सम्‍भालेगा?

हेट स्‍पीच मामले में तीन साल की सजा होने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्‍यता तो चली ही गई लेकिन अब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए अब यह लाख टके का सवाल बन गया है कि उनकी गैरहाजिरी में 5 दिसम्‍बर को होने जा रहे उपचुनाव में रामपुर का मोर्चा कौन सम्‍भालेगा। मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट पर भी पांच दिसम्‍बर 2022 को उपचुनाव होगा। रामपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में प्रत्‍याशी चुनना सपा और आजम परिवार के लिए इसी साल 23 जून को रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए प्रत्‍याशी चुनने से भी ज्‍यादा कठिन है। तब आजम ने तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए परिवार के बाहर के आसिम रजा पर दांव लगाया था जिन्‍हें बीजेपी प्रत्‍याशी घनश्याम लोधी ने 42 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया। इस बार सपा, अखिलेश और आजम रामपुर में किसे अपना चेहरा बनाते हैं इस पर सबकी नज़र रहेगी। 

रामपुर विधानसभा सीट से सदस्‍यता खत्‍म होना आजम के लिए बहुत बड़ा झटका है। लगातार दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब आजम पूरे पांच साल विधायक नहीं रह सके। पिछली बार उन्‍होंने विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया था और इस बार कोर्ट से सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्‍यता खत्‍म कर दी गई। रामपुर विधानसभा सीट के लिए भी बीते करीब छह साल में यह चौथा मौका है जब यहां चुनाव होने जा रहा है। इनमें दो बार आम चुनाव हुए हैं और दूसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button