उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

UP उपचुनाव में BJP की जीत से जितिन प्रसाद खुश, बोले- 2024 के अभियान का आगाज

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह नए भारत के निर्माण का काम चल रहा है, उसी तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए उत्तर प्रदेश के विकास का काम तेजी से प्रगति पर है..

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को राज्य की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के विजय अभियान की शुरुआत करार दिया. बता दें, जितिन प्रसाद आठ हजार गरीबों को कंबल वितरण करने के लिए अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.

कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में गोला गोकर्णनाथ सीट के उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बारे में एक सवाल पर कहा कि इस विजय के साथ ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने विजय अभियान का आगाज कर दिया है. उन्होंने दावा किया, अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीते अमन गिरि

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर ली. यह सीट उनके पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी. अमन गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को करीब 34,298 मतों से पराजित किया.

जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह नए भारत के निर्माण का काम चल रहा है, उसी तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए उत्तर प्रदेश के विकास का काम तेजी से प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है और यह बढ़ता ही जा रहा है.

अमेठी के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी

इसके पूर्व, लोक निर्माण मंत्री ने अमेठी के रामलीला मैदान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार धन की कोई कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अमेठी के विकास की गति तेजी से जारी रहेगी.

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की प्रेरणा से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अमेठी और गौरीगंज में सात लाख 50 हजार रुपए की लागत से हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित की गई है, जिसका आज लोकार्पण किया गया.

देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय का किया लोकार्पण

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की आयोजक संस्था राघवराम सेवा संस्थान पिछले 18 वर्षों से सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से पीड़ित, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है. संस्थान द्वारा अमेठी के देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया गया, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इस पर एक करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. लोक निर्माण मंत्री ने आज इसका लोकार्पण किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button