उत्तर प्रदेशराजनीति

रंगदारी मांगने के आरोप में गायत्री प्रजापति के बेटे पर मुकदमा

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति पर मारपीट, धमकी व रंगदारी देने का आरोप लगा है।
आशियाना थाने में सुनवाई न होने पर युवक अभिषेक यादव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से आदेश होने पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
आशियाना के मानस विहार सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक यादव के मुताबिक, अनुराग प्रजापति एपी कंस्ट्रक्शन का मालिक है। इसी फर्म से आशियाना में एनी टाइम के नाम से जिम चलवाता है।
पिछले साल एक मार्च को अभिषेक ने जिम में बतौर एमडी काम शुरू किया था और 15 लाख रुपये सालाना पैकेज का करार हुआ था। कोरोना के चलते कुछ दिन जिम बंद करना पड़ा था।
जिम खुला, पर उसे न तो तनख्वाह दी गई और न ही जिम में होने वाले खर्च का भुगतान किया गया।
आरोप है कि पहले तो अनुराग पैसों के लिए टहलाता रहा। बाद में नौकरी से हटाने की धमकी देने लगा।
अभिषेक अगस्त 2022 में जब बकाया 35 लाख मांगने गया तो अनुराग व उसके साथी अभिषेक मिश्रा, विजय कुमार, अवनीश समेत अन्य ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी कार छीन ली।
बिना पैसों के काम करने को कहा। अगले ही दिन 13 अगस्त को उसकी गैर मौजूदगी में अनुराग अपने साथियों संग उसके घर पहुंच गया और मां को धमकाने लगा।
जानकारी मिलते ही अभिषेक घर पहुंचा तो उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 50 लाख की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पीटकर भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button