Lucknow News : पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, भाजपा राज में मुल्क के हालात ठीक नहीं

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया उस पर चलना है। उन्होंने यूपी के विकास को नई दिशा दी। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है।
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा राज में मुल्क के हालात ठीक नहीं है। सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से काम कर रही है। जनता को झूठे वादों से बहकाया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव बदलाव लाएगा। आने वाला वक्त अखिलेश यादव का होगा। उन्होंने यह बातें शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर कहीं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए अखिलेश को सांत्वना दी।
तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि अभी इस पर बोलना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। महंगाई चरम पर है। अर्थव्यवस्था चौपट है। नौकरी नहीं, बेकारी बढ़ी है। भाजपा ने कुछ लोगों को इतना अमीर बना दिया कि उनकी दौलत आसमान छू रही है। अब देश को बचाने का दारोमदार उत्तर प्रदेश पर है। अखिलेश के नेतृत्व से पूरे मुल्क को उम्मीद है।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया उस पर चलना है। उन्होंने यूपी के विकास को नई दिशा दी। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है। कश्मीर में विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।