‘उनसे पूछकर ही डिंपल को घोषित किया गया उम्मीदवार’, नामांकन में शिवपाल के न आने पर बोले रामगोपाल

Mainpuri By-election 2022: मैनपुरी से डिंपल यादव को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी में शिवपाल सिंह यादव की भी सहमति है। यह दावा सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने किया।
Mainpuri By-election 2022: मैनपुरी से डिंपल यादव को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी में शिवपाल सिंह यादव की भी सहमति है। यह दावा सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने किया। डिंपल के नामांकन के लिए उनके और अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे रामगोपाल यादव ने कहा कि वह (शिवपाल) प्रत्याशी के नामांकन में आएं ना आएं कोई फर्क नहीं पड़ता। पूरा परिवार एक साथ है, एकजुट है।
रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि 5 दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के दावे हवा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छा चुनाव होगा। 2019 के चुनाव में कार्यकर्ता बंट गए थे। सभी जगह चुनाव था। जिससे प्रतिशत घट गया। लेकिन इस बार मैनपुरी के लोग डिंपल यादव को जिताने के लिए रिकार्ड बनाएंगे। इस दौरान पूर्व एमएलसी अरविंद यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। रामगोपाल यादव से पहले कलक्ट्रेट पहुंचे मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने सवालों के जवाब नहीं दिए। लेकिन इतना जरूर कहा कि शिवपाल भी प्रचार में आएंगे।
लगी रही निगाहें पर नहीं आए शिवपाल
डिंपल यादव के नामांकन शिवपाल सिंह यादव भी आएंगे इसको लेकर जिलेभर में चर्चाएं थी। लेकिन शिवपाल परिवार की पुत्रवधू के नामांकन दाखिल होने में नहीं पहुंचे। वे लखनऊ स्थित आवास पर थे ये जानकारी भी सामने आयी। शिवपाल के पुत्र प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव को भी आना था। लेकिन आदित्य भी नामांकन में नहीं आए। इससे माना गया कि शिवपाल की नाराजगी और बढ़ गई है। रामगोपाल ने भले ही बयान दिया कि शिवपाल को पूछकर प्रत्याशी बनाया गया है। लेकिन उन्नाव में शिवपाल ने खुद कहा कि डिंपल के प्रत्याशी घोषित होने की जानकारी उन्हें नहीं है बल्कि मीडिया से मिली है।
चार प्रस्तावकों में ये रहे शामिल
डिंपल यादव के नामांकन के लिए जो चार प्रस्तावक उनके साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे उनमें आलोक शाक्य, रामनारायण बाथम, तेज प्रताप सिंह यादव और ए.एच.हाशमी शामिल हैं। जाहिर है कि मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी की तैयारी देखकर सतर्क हुई समाजवादी पार्टी ने डिंपल के नामांकन को लेकर भी स्थानीय समीकरणों का खासा ख्याल रखा है। पहले इस सीट से यादव परिवार के ही तेजप्रताप सिंह यादव को उतारने की चर्चा थी लेकिन अंत में अखिलेश ने डिंपल को आगे किया। डिंपल को आगे करने को अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर डिंपल के उतरने से समाजवादी पार्टी की स्थिति बीजेपी के मुकाबले काफी मजबूत हो गई है।
नामांकन से पहले मुलायम को किया नमन
नामांकन से पहले डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने सैफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने डिंपल के नामांकन को समाजवादी आस्थाओं का नामांकन बताया और ऐतिहासिक जीत का भरोसा जताया। उन्होंने लिखा, ‘मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।’
रामगोपाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नामांकन करने मैनपुरी कलेक्ट्रेट जा रहीं डिंपल यादव ने रामगोपाल यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह अखिलेश यादव के साथ नामांकन के लिए आगे बढ़ीं।
आज से शुरू होगा सपा का प्रचार अभियान
डिंपल के नामाकंन के साथ ही आज से मैनपुरी में सपा का प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। ऐसे संकेत हैं कि अखिलेश यादव इस बार यहां खुद कमान सम्भालेंगे। सूत्र बताते हैं कि वह समाजवादी क्रांति रथ के जरिए भी प्रचार कर सकते हैं। मैनपुरी के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में मुलायम सिंह यादव के समर्थकों की भारी तादाद है। इन बुर्जुग ग्रामीणों का मुलायम सिंह से भावनात्मक लगाव रहा है। अब अखिलेश इनको भी अपने गांवों में नेताजी के नाम पर वोट करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहेंगे।