उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

इधर-उधर देखा और फिर LED बल्ब जेब में रखकर चलता बना, यूपी पुलिस के दारोगा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मसार करके रख दिया है। वीडियो दारोगा ड्यूटी के दौरान एलईडी बल्ब चोरी करके नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मसार करके रख दिया है। वीडियो दारोगा ड्यूटी के दौरान एलईडी बल्ब चोरी करके नजर आ रहा है। दारोगा बल्ब को निकालकर अपनी जेब में रख लेता है। दारोगा को बल्ब चोरी चुराते हुए का पूरा सीन सीसीटीवी में कैद हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की किरकिर हो रही है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। बतादें कि इससे पहले पुलिस का जवान मोबाइल चुराते सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

वायरल वीडियो दशहरा के दिन का बताया जा रहा है। फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी। रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया। इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इसके बाद वहां अंधेरा छा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button