Uncategorizedखेल
Trending

गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल को बाहर कर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देने का दिया सुझाव

एशिया कप में 4 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत की करारी हार के बाद टीम चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बता दें कि इस एशिया कप में भारत की लचर गेंदबाजी देखने को मिल रही है जिससे विपक्षी टीम पर अंकुश लगाने में भारत अभी तक ज्यादा सफल नहीं हो पाया है।

गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल की जगह अवेश को मौका देने की बात कही

भारत का अगला मुकाबला मंगलवार यानी 6 सितंबर को श्रीलंका से होने वाला है ऐसे में मैच से पहले, भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम प्रबंधन को सुझाव दिया है कि युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में अवेश खान को खिलाना चाहिए।

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘आवेश के साथ रवि बिश्नोई को टीम में रखें, उन्होंने इस खेल में सब कुछ किया है। चहल ने इस प्रतियोगिता में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए शायद यह बिश्नोई को ज्यादा मौका देने का समय है।’

गंभीर :बिश्नोई हो सकते हैं चहल का अच्छा विकल्प

बता दें कि बिश्नोई ने 4 सितंबर को एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवरों में 26 रन देकर1 विकेट लिया था वहीं अवेश सुपर-4 के उस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे, जबकि चहल ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर 1 विकेट लिया था।बता दें कि अवेश और चहल दोनों ने 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अभियान का पहला मैच खेला था।

जहां आवेश ने दो ओवर में एक विकेट पर 19 रन दिए, वहीं चहल ने चार ओवर में बिना किसी विकेट के 32 रन दिए। वहीं हांगकांग के खिलाफ चहल ने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर कोई भी विकेट हांसिल नहीं किया था, जबकि अवेश ने अपने चार ओवर में एक विकेट लेकर पर 53 रन लुटाए थे जिसके बाद अवेश को 4 सितंबर वाले मैच से बाहर रखा गया था।अब श्रीलंका के खिलाफ देखना है की गंभीर (Gautam Gambhir) का सुझाव टीम प्रबंधन को सही लगता है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button