मानवता शर्मसार: महोबा में चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांधकर मृत गोवंश को घसीटा

यूपी के महोबा जिले में ट्रैक्टर से मृत गोवंश को रस्सी से बांधकर घसीटते ले जाने का वीडियो गुरुवार की शाम सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो विकासखंड चरखारी की ग्राम पंचायत गौरहारी का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नायब तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी ने गांव पहुंच जांच की।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मृत गोवंश को ट्रैक्टर-ट्राली में बांधकर गांव के बाहर ले जाया जा रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। नायब तहसीलदार पंकज गौतम व खंड विकास अधिकारी आरके सेठ ने गौरहारी पहुंच जांच की। नायब तहसीलदार ने बताया कि जिसने भी मानवता को शर्मसार करने वाला यह काम किया है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरहारी गांव से ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।