दिल्लीवालों को 16 दिनों बाद प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, बेहद खराब से खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

सफर से मिले आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एक्यूआई में काफी कमी देखने को मिली। सुबह के समय जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 पर था, तो शाम होने तक यह गिरकर 260 पर पहुंच गया।
प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली के लिए बुधवार काफी राहत भरा रहा। दिल्लीवासियों को बीते 16 दिनों के दौरान सबसे साफ हवा बुधवार को मिली। आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आया है। बुधवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 दर्ज किया गया, जो बीते 23 अक्तूबर (259) के बाद सबसे कम है। अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब श्रेणी के बीच रहने का अनुमान है।
सफर से मिले आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एक्यूआई में काफी कमी देखने को मिली। सुबह के समय जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 पर था, तो शाम होने तक यह गिरकर 260 पर पहुंच गया। दिल्ली में केवल छह ऐसे इलाके हैं, जहां बुधवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली में सबसे कम प्रदूषण आईजीआई एयरपोर्ट पर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 दर्ज किया गया है।
सफर के मुताबिक, बुधवार को हवा की ऊपरी परत के कमजोर पड़ने की वजह से पराली के धुएं को दिल्ली में प्रवेश करने में मदद नहीं मिल पा रही है। साथ ही पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से हवा बहने के चलते पराली का धुआं दिल्ली की तरफ नहीं आ रहा है। प्रदूषण में बुधवार को पराली की हिस्सेदारी महज 5 फीसदी दर्ज की गई है।
सफर के अनुसार, दिल्ली में सतही हवा की गति बेहद धीमी होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव ज्यादा नहीं हपो पा रहा है। प्रदूषण में छोटे कणों की हिस्सेदारी लगभग 59 फीसदी रही है। अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसा होने पर वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना है। साथ ही 11 एवं 12 नवंबर को उत्तर-पश्चिम की ओर से हवा चलने का अनुमान है। ऐसे में अगर पराली जलने के मामले बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और वह एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी के ऊपरी छोर तक जा सकता है।
सामान्य से तीन डिग्री अधिक तापमान
राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। गुरुवार को भी अधिकम तापमान 30 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है। गुरुवार सुबह हल्का कोहरा मौजूद रहेगा, लेकिन दिनभर आसमान साफ रहने का संभावना है। 11 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
नवंबर में प्रदूषण की स्थिति
तारीख एक्यूआई
1 नवंबर 424
2 नवंबर 346
3 नवंबर 450
4 नवंबर 447
5 नवंबर 381
6 नवंबर 339
7 नवंबर 354
8 नवंबर 372
9 नवंबर 260
सबसे प्रदूषित इलाके
सोनिया विहार 322
नरेला 310
अलीपुर 307
विवेक विहार 300
जहांगीरपुरी 307
इहबास 306
सबसे साफ इलाके
स्थान एक्यूआई
आईजीआई 195
लोधी रोड 206
पूसा 213
नजफगढ़ 216
आया नगर 216
द्वारका सेक्टर-8 223